रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता, सहारनपुर मंडल।जनपद की थाना तीतरो पुलिस ने खाकी की हनक दिखाकर लोगों से धन वसूली करने वाले फर्जी दरोगा को आज गिरफ्तार करने काम किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम नंदकिशोर पुत्र बलजोर सिंह निवासी मौहल्ला महाजनान कस्बा व थाना तीतरो जनपद सहारनपुर बताया है। एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि अभियुक्त नन्द किशोर को फर्जी उ0प्र0पुलिस उप निरिक्षक पद का पहचान पत्र, उ0प्र0 पुलिस की सम्पूर्ण वर्दी, दो अदद जूता, एक बेल्ट चमडा मय चपरास पीतल उ0प्र0, 02 आधार कार्ड , एक मो0 सा0 सहित गिरफ्तार किया गया है।
नंदकिशोर पिछले कुछ दिनों से उप्र: पुलिस की फर्जी वर्दी धारण कर फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर जनपद सहित शामली, नोएडा, गाजियाबाद प्रयागराज आदि जनपदों में भोली भाली जनता पर दबाव बनाकर रौब गालिब करते हुए उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर उनसे धन वसूल करता था। जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी नंदकिशोर लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। पुलिस ने जब गहनता से उससे पूछताछ की तो जालसाज युवक का खेल सामने आ गया। वह जनपद सहारनपुर के अलावा अन्य जनपदों में भी यह ठगी के इस खेल को अंजाम देता रहा है। बताया जाता है कि उक्त युवक वर्दी के रौब से कई जगह ठगी को अंजाम दे चुका है। तीतरो इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव आज अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार, प्रदीप, सब्बू राणा, सोनू कुमार आदि शामिल है। अभियुक्त नंदकिशोर के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।