अगर आप एंड्रॉयड फोन (Android Phone) यूज करते हैं तो आपके लिए खतरे की घंटी बज गई है. दो नए वायरस प्रोग्राम (Malware Programmes) की मदद से 8 नए हैकिंग ऐप्स (Hacking Apps) एक्टिव हो गए हैं. ये आपके फोन के फाइनेंस ऐप्स (Finance Applications) पर हमला कर रहे हैं. इनका इस्तेमाल बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसा चुराने के लिए किया जा रहा है. वक्त रहते फटाफट डिलीट करें ये 8 ऐप्स…
1. Cake VPN (com.lazycoder.cakevpns)
2. Pacific VPN (com.protectvpn.freeapp)
3. eVPN (com.abcd.evpnfree)
4. BeatPlayer (com.crrl.beatplayers)
5. QR/Barcode Scanner MAX (com.bezrukd.qrcodebarcode)
6. Music Player (com.revosleap.samplemusicplayers)
7. tooltipnatorlibrary (com.mistergrizzlys.docscanpro)
8. QRecorder (com.record.callvoicerecorder)
Check Point Research के अनुसार हैकर्स इन Malwares की मदद से आपके फोन में आने वाले वेरिफिकेशन कोड को हैक कर लेते हैं और चुपके से बैंक खाते से पैसा निकाल लेते हैं.
Malware आपके फोन में MRAT को इंस्टॉल कर देता है. MRAT आपके फोन को रिमोट एक्सेस के लिए परमिशन दे देता है. यानी अब आपके फोन को कहीं दूर बैठे एक्सेस किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक Clast82 एक Malware Dropper है जो पहले आपके एंड्रॉयड फोन पर हमला करते हैं. फिर यहां दूसरा प्रोग्राम AlienBot Banker आपके फोन में फाइनेंस ऐप्स के भीतर घुस कर अहम जानकारी चुराता है.