पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दावा करते दिख रहे हैं कि उनकी बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और सेना (Pakistan Army) के बड़े अधिकारियों को आगाह किया है और सुधर जाने को कहा है. नवाज ने इमरान खान की पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें सत्ता देकर देश को बर्बादी और तबाही की ओर ढकेला गया है.
उन्होंने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक एक इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पर धांधली करने तक के आरोप लगाए हैं. नवाज शरीफ वीडियो में आगे कहते हैं, ‘आप इस हद तक गिर चुके हैं कि पहले आपने कराची में चादर और चारदिवारी को पमाल (बर्बाद) किया. रात के वक्त मरियम नवाज के होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा. अब उन्हें धमकी दे रहे हो कि अगर वो बाज ना आईं तो उन्हें रौंद दिया जाएगा. मरियम जिस इमान के साथ समर्पण के साथ लोगों के लिए जंग लड़ रही हैं, इनशा अल्लाह उनकी हिफाजत अल्लाह करेगा.’
इमरान खान को किया आगाह
پاکستان کے جمہوری نظام اور اخلاقیات کو پاؤں تلے روندتے ہوئے آپ اس حد تک گر چکے ہیں کہ پہلے آپ نے کراچی میں چادر اور چار دیواری کو پامال کیا، رات کے وقت مریم نواز کے ہوٹل کے کمرے کا دروازہ توڑا اور اب انہیں دھمکی دے رہے ہیں کہ اگر وه باز نہ آئیں تو انہیں SMASH کر دیا جائے گا۔ pic.twitter.com/TEjUS3xHI2
— Nawaz Sharif (@NawazSharifMNS) March 11, 2021
नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर उनकी बेटी के साथ कुछ भी गलत होता है, तो इसके जिम्मेदार इमरान खान भी होंगे. वह धमकी देने वालों को आगाह करते हुए कहते हैं, ‘मैं खुदाई लेकर धमकियां देने वालों को आगाह करना चाहता हूं कि अगर किसी ने कोई ओझी हरकत की तो उसका जिम्मेदार इमरान खान के अलावा जनरल कमर जावेद बाजवा, जनरल फैज हमीद और जनरल इरफान मलिक होंगे (Maryam Nawaz Maryam Nawaz). जो कुछ आपने किया है, और करते चले जा रहे हैं, ये संगीन जुर्म है, जिसका आपको बहुत जल्द हिसाब देना पड़ेगा.’
राजनीति में सक्रिय हैं मरियम
नवाज शरीफ की बेटी मरियम इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति में अधिक सक्रिय हैं. मरियम पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League (N)) की कमान अकेले संभाल रही हैं और पिता की कमी नहीं खलने दे रहीं. वह सत्ताधारी पार्टी पीटीआई (PTI) को खूब निशाने पर ले रही हैं और पाकिस्तान की बुरी हालत के लिए इमरान खान पर भी सवाल खड़े कर रही हैं. ऐसे में इमरान खान के लिए भी परेशानियं लगातार बढ़ रही हैं.