नारियल पानी को सेहत के साथ-साथ सुंदरता के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। नारियल का हर हिस्सा लाभ पहुंचाने का काम करता है। मगर नारियल पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन सी और कई पोषक तत्व होते हैं। नारियल पानी में कैलोरी की मात्रा न के बराबर होता है। नारियल पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। नारियल पानी के सेवन से इम्यूनिटी पावर भी बढ़ती है। आज हम आपको नारियल पानी से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं-
नारियल पानी पीने के लाभ
किडनी
किडनी के मरीजों के लिए नारियल पानी किस वरदान से कम नहीं होता है। नारियल पानी किडनी से पथरी को गलाने में सहायता करता है। नारियल के सेवन से गुर्दों में पथरी नहीं होने देता है।
डायबिटीज
डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है नारियल के पानी। इंसुलिन की कमी के कारण डायबिटीज की बीमारी हो जाती है। नारियल का पानी इंसुलिन को बढ़ाने में काफी सहायता करता है।
तनाव
नारियल के पानी का नियमित सेवन तनाव की समस्या को दूर रखने में मदद कर सकता है. इतना ही नहीं ये मेटाबॉलिज्म में सुधार के बाद शरीर के अंदर फ्री रेडिकल्स बनते हैं जिनकी वजह से व्यक्ति में तनाव की समस्या पैदा हो सकती है.
ब्लड प्रेशर
नारियल पानी बीपी को नियंत्रित करने में काफी मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटेशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रैशर को कंट्रोल में रखते है।
एनर्जी
गर्मियों के मौसम में गर्मी से और धूप से बचने के लिए हम ठंडी चीजों का प्रयोग करते हैं। नारियल पानी में मौजूद पोषक तत्व शरीर को दिनभर शक्ति प्रदान करने में सहायता कर सकते हैं।