देश में हर युवा के पास टैलेंट(Tallent) की भरमार है, किसी की प्रतिभा जगजाहिर हो जाती है, तो किसी की छिपी रहती है. इसी प्रतिभा को आगे बढ़ा कर सबसे सामने पेश करने लिए भारतीय सेना की ओर से देश भर में भर्ती रैलियों(Recruitment rallies) का आयोजन किया जाने वाला है. भर्ती रैली के जरिए भारतीय सेना लोगों की भर्ती का मौका मिलेगा. इस भर्ती मेले का आयोजन भारतीय सेना की ओर से उत्तर प्रदेश के आगरा और अलीगढ़ मंडल के युवाओं के लिए 15 फरवरी को किया जा रहा है. इस मेले की अंतिम तिथि 08 मार्च तक होगी.
यहां होंगी भर्तियां
हर साल इन भर्ती रैलियों के कारण भारतीय सेना प्रतिवर्ष अलग अलग विभागों में सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क और ट्रेड्समैन और टेक्निकल सहित सिपाही के पदों पर नियुक्तियां करती रहती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस भर्ती के जरिए लगभग 01 लाख 12 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.
कोरोना प्रमाण पत्र जरूरी
इन सेना भर्ती के लिए एक शर्त रखी गई है. इस शर्त के अनुसार सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों को 48 घंटे पहले की कोरोना की मेडिकल रिपोर्ट देनी होगी. 1.12 लाख युवाओं को इस भर्ती के लिए लगभग एडमिट कार्ड जारी जाएंगे. इतना ही नहीं इसके बाद अभ्यर्थियों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की बात भी कही गई है. इसके अनुसार आपको अपने साथ मास्क, दस्ताना और सैनिटाइजर भी रखना होगा.
इन जिलों के शामिल होंगे अभ्यर्थी
15 फरवरी से शुरु होने वाली आगरा और अलीगढ़ मंडल में सेना भर्ती रैली में छह जिलों के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा. इसमें कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा और मथुरा जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं. इस रैली में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए छह जिलों के अभ्यर्थियों को आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे के कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में भर्ती केंद्र पर पहुंचना होगा.
इन डेट्स पर होगी यहां सेना भर्ती रैली
1– 15 फरवरी, पटियाली, कासगंज
2– 15 फरवरी, कासगंज, कासगंज
3– 16 फरवरी, सहावर, कासगंज,
4– 16 फरवरी, सासनी, हाथरस
5– 16 फरवरी, सिकंदराराऊ, हाथरस
6– 17 फरवरी, सादाबाद, हाथरस
7– 18 फरवरी, हाथरस, हाथरस
8– 18 फरवरी, जसराना, फीरोजाबाद
9– 19 फरवरी, शिकोहाबाद, फीरोजाबाद
10– 20 फरवरी, फीरोजाबाद, फीरोजाबाद
11– 20 फरवरी, टूंडला, फीरोजाबाद
12– 21 फरवरी, इगलास, अलीगढ़,
13– 22 फरवरी, कोल, अलीगढ़
14– 23 फरवरी, खैर, अलीगढ
15– 24 फरवरी, गभाना, अलीगढ़
16– 25 फरवरी, अतरौली, अलीगढ़
17– 26 फरवरी, एत्मादपुर, आगरा
18– 26 फरवरी, गोवर्धन, मथुरा
19– 27 फरवरी, मांट, मथुरा
20– 28 फरवरी, छाता, मथुरा
21– एक मार्च, मथुरा, मथुरा
22– दो मार्च, महावन, मथुरा
23– तीन मार्च, खेरागढ़, आगरा
24– तीन मार्च, बाह, आगरा
25– चार मार्च, फतेहबाद, आगरा
26– पांच मार्च, सदर, आगरा
27– छह मार्च, किरावली, आगरा