Breaking News

मंडी हाऊस में किसानों पर आंसू गैस के गोले और मारी लाठियां, दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन बंद

किसानों द्वारा 26 जनवरी को निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली का आगाज हो चुका है। किसानों की ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के संजय गांधी नगर पहुंच चुकी है। यह रैली DTU- शाहबाद, SB Dairy-Darwala- Bawana T-point- Kanjawala Chowk-Kharkhoda toll plaza से होकर गुजरेगी। वहीं खबर है कि टिकरी बॉर्डर पर किसानों का काफी ज्यादा हुजूम है और दिल्ली में दाखिल होने के लिए किसानों ने रास्ते में लगे हुए बैरिकेड्स हटा दिये हैं।
 
*LIVE UPDATE*
 
 –  मंडी हाउस के पास चले किसानो पर आंसू गैस के गोले
 – दिल्ली मेट्रो ने अपने के स्टेशन किये बन्द
 – किसानों ने पार किया ITO दफ्तर, इंडिया गेट की तरफ बढ़ रहे किसान
 – किसानों ने पार किया ITO दफ्तर
 – प्रगति मैदान कब पास पहुंचे बड़ी तादाद में किसान
–  इंडिया गेट की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं किसान, पुलिस को पत्थरों से भगाया 
– गाजीपुर से निकले किसानों ने अक्षरधाम की तरफ बढ़ने की कोशिश की है। इतना ही नहीं किसानों ने पुलिस की बसों, बड़े-बड़े पत्थरों को ट्रैक्टरों की मदद से हटा दिया है और किसान अक्षरधाम ITO की तरफ ही बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षरधाम ITO के आगे ही जाकर 26 जनवरी की परेड हो रही है। 
– किसानों द्वारा अलग रूट से दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश, आनंद विहार अंडर पास पर पुलिस से हुई  झड़प
– अक्षरधाम की तरफ जाने के लिए किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स
– दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस-किसानों के बीच टकराव, पुलिस ने छो़ड़े आंसू गैस के गोले
–  राजपथ पर चल रही गणतंत्र दिवस की परेड वहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान-पुलिस भिड़ेः सूत्र 
– गाजीपुर से ट्रैक्टर पर निकाली गई पंजाबी विरसे की झांकियां
– गाजीपुर से अक्षरधाम की तरफ हाईवे पर जा रहे किसान
–    गाज़ीपुर से किसानों की परेड शुरू, हजारों की गिनती में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली
–  नोएडा: परेड से पहले चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर पलटा, दो किसान घायल
 गाज़ीपुर बॉर्डर में कुछ ही देर में शुरू होगा ट्रैक्टर मार्च