भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh)ने एक बयान से अपने फैंस को चौका दिया है। हरभजन सिंह ने सभी कयासों पर अपने एक बयान से विराम लगा दिया है। आपकों बता दें कि अब हरभजन सिंह का सफर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ खत्म हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्विटर पर दी है। हरभजन ने यह खुलासा अगले महीने की आईपीएल नीलामी और आगामी सत्र के लिए रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट घोषित किए जाने से पहले किया है। 40 साल के यह गेंदबाज पिछले दो सत्र से सीएसके (CSK) का हिस्सा रहे थे, लेकिन आईपीएल 2020 में वह निजी कारणों से सीएसके के लिए नहीं खेले।
हरभजन ने किया ट्वीट
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘मेरा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है। इस टीम के लिए खेलना शानदार अनुभव रहा। कई सुखद यादें जुड़ी और कुछ अच्छे दोस्त बने, जिन्हें मैं आने वाले वर्षों में भी याद रखूंगा। इन दो शानदार वर्षों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों का आभार और शुक्रिया ।’
इसके साथ ही आपको बता दें कि हरभजन चेन्नई की जिस टीम का हिस्सा थे, उस टीम ने साल 2018 में दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने पर खिताब जीता था। चेन्नई के उन खिलाड़ियों में हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी शामिल थे, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल खेले गए आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था।
निजी कारणों से थे IPL 2020 से नदारद
आपकों बता दें कि साल 2020 में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट में हरभजन सिंह नहीं खेले थे। आईपीएल 2020 में हरभजन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने निजी कारणों को सामने रखते हुए कहा था कि इस साल वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। हरभजन आईपीएल के सबसे बेस्ट गेंदबाजों में से एक माने जाते है। हरभजन सिंह ने सीएसके के लिए खेलते हुए आईपीएल 2018 में 13 मैचों में 7 विकेट लिए थे। तो वहीं, आईपीएल 2019 में उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे।