दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला आसमान छू रहा है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं। अचानक यूं कोरोना के मामले बढ़ने से दिल्ली सरकार की परेशानियां बढ़ गई है। ऐसे में जब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में लॉकडाउन लगाने की मांग कर याचिका दायर की है। इस याचिका पर अब हाई कोर्ट ने सवाल खड़ा किया है कि क्या सिर्फ लॉकडाउन लगाना एक मात्र रास्ता है। सिर्फ हाइकोर्ट ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी केजरीवाल सरकार की क्लास लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को बढ़ते कोरोना केसेस को लेकर जमकर लताड़ लगाई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से कोरोना वायरस के लिए किए गए काम की रिपोर्ट मांगी है। एससी ने कहा है कि आप कोरोना को रोकने के लिए क्या-क्या कर रहे हैं, इसका एक विस्तृत ब्योरा कोर्ट को दें। कोर्ट ने कहा है कि हम जानना चाहते हैं कि आप स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए क्या-क्या कर रहे हैं, उसे कैसे संभाल रहे हैं।दिल्ली सरकार ने पिछले दो हफ्तों में क्या क्या किया है, कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए क्या क्या किया है, इन सबकी रिपोर्ट मांगी है। इस पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट में जवाब दिया कि राजधानी के सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड भी आरक्षित कर दिए हैं। बता दे कि, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की क्लास लगाते हुए कहा था कि मृतक के परिजनों को आप क्या जवाब देंगे।