बिहार के सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। करीब 15 साल से बिहार में सत्ता की कमान संभाल रहे नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली है।
बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती के बावजूद सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। भले ही इस बार चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा और उसे 2015 विधानसभा चुनाव में मिली 71 सीटों के मुकाबले इस बार महज 43 सीटें ही आई हैं। बावजूद इसके एनडीए विधायक दल के नेता के रूप में नीतीश कुमार चुने गए। इसके पहले नीतीश कुमार बिहार की सत्ता की अगुआई 6 बार कर चुके हैं और ये सातवां मौका है जब वो एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने हैं।