Breaking News

बड़ी खबर: फेस्टिवल सीजन में रद्द हुईं ये 10 ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर देख लें पूरी लिस्ट

फेस्टिवल सीजन में हर साल भारतीय रेलवे में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो जाती है। जिस वजह से भारतीय रेलवे द्वारा हर साल स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। कोरोना काल में भ फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई सख्त नियमों के बीच स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया था। ताकि आने वाले दिनों में यात्री आराम से अपनी यात्रा कर सके। लेकिन अब रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। दरअसल पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है। जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 9 और 10 नवंबर के लिए 10 और त्योेहार स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया गया है। जिसकी जानकारी रेलवे द्वारा दी गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार, पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से मजबूरन रेलवे को कई ट्रेने रद्द करनी पड़ी है। आंदोलन के कारण रेलवे को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से आने वाले दो दिन यानी की 9 और 10 नवंबर के लिए 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन का मार्ग बदला गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
1. 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन – 09.11.20 को
2. 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन – 10.11.20 को
3. 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन – 09.11.20 को
4. 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन – 10.11.20 को
5. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन- 10.11.20 को
6. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन- 10.11.20 को
7. 04519 दिल्ली-बठिण्डा प्रतिदिन – 10.11.20 को
8. 04520 बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन – 10.11.20 को
9. 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि साप्ताहिक – 09.11.20 को
10. 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि साप्ताहिक -10.11.20 को

इस ट्रेन का बदला मार्ग
गाडी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा जो 9 नवंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर- हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी.।

राजस्थान में भी रेल सेवा पर असर
बता दें कि पंजाब में किसान आंदोलन की तरह राजस्थान में भी गुर्जर आरक्षण आंदोलन चल रहा है। जिसका असर राजस्थान में रेल सेवा पर पड़ रहा है। गुर्जर आंदोलन की वजह से पश्चिमी रेलवे अपनी ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है। इसके साथ ही कई ट्रेनों की मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि जब तक दोनों राज्यों में आंदोलन चलेंगे। तब तक ट्रेनों की सेवा को ऐसे ही रद्द किया जाता रहेगा। राजस्थान में गुर्जर आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर भरतपुर के बयाना के पास पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर रखा है।