देशभर में नवरात्र का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस त्योहार की रौनक अयोध्या के सरयू तट पर देखने को मिली। सरयू तट पर नवरात्री के मौके पर भव्य रामलीला का अयोजन किया गया। जिसमें दिग्गज बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी जगत के सितारे नजर आए। इसी बीच अब रामलीला के मंच पर भोजपुरी स्टार और दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी अंगद के रूप में नजर आए। मंच पर मनोज तिवारी ने अंगद के किरदार में कई शानदार अभिनय किया। लेकिन बीच मनोज तिवारी ने अपने डायलॉग में कुछ ऐसा बोल दिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल स्टेज पर मनोज तिवारी अपने सारे डायलॉग शानदार तरीके से बोल रहे थे लेकिन अचानक ही उनके मुंह से निकल गया ‘एक सेकेंड-एक सेकेंड’ बस फिर क्या था, इंटरनेट पर लोगों ने मजे लेना शुरू कर गया। इस वीडियो में मनोज तिवारी ने जिस तरह हिंदी को बोला है। वह चर्चाओं में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग मनोज तिवारी के इस डायलॉग पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। कई लोगों ने इस बात को राजनीति से भी जोड़ दिया। तो वहीं, कई लोगों ने मनोज तिवारी पर हिंदी का अपमान करने का आरोप लगाया।
HINDI KA APMAAN 😲😂😂
MANOJ TIWARI se ye bhi na ho paaya. pic.twitter.com/xMbevg971C
— Gabbar 3.0 (@jay_bhadrakali6) October 23, 2020
"एक सेकेंड एक सेकेंड, हनुमान हमारी टीम मे हैं।"
कैसो कैसो को अभिनय दे दिया जाता है रामलीला मे। साफ साफ हिंदी तक नही बोल पाते। ना अंगद की अच्छी वेशभूषा। @UPGovt #मनोजतिवारी #ManojTiwari #Ayodhya #Ramleela pic.twitter.com/yNitHcSovH— 🇮🇳 (@DeepakSinghSir) October 23, 2020
@ManojTiwariMP Ji आप तो एक सेकंड एक सेकंड मैं पूरी राजनीति खेल ली पहले रामलीला तो खेल लेते.😜#ayodhyaramleela #manojtiwari @sudhirchaudhary @ZeeNews @PMOIndia @myogiadityanath @ravishndtv @
— Vipin Anand Gusain (@VGusain23) October 23, 2020
बता दें कि मनोज तिवारी के अलावा कई ऐसे कलाकार है जो सालो से रामलीला का हिस्सा बने हुए है। मनोज तिवारी के अलावा गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी अयोध्या रामलीला का हिस्सा है। वह इस बार भरत की भूमिका में नजर आए थे।