बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में दरार की अटकलें लगाए जा रही है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं है। दूसरी तरफ चिराग पासवान की पार्टी लोजपा भी जेडीयू पर हमलावर है लेकिन तमाम अटकलों पर अब गृह मंत्री अमित शाह ने विराम लगा दिया है। अमित शाह ने कहा है कि चुनाव से पहले हमारे खिलाफ कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। जिसे अब रोकने का समय आ गया है। इतना ही नहीं, अमित शाह ने नीतीश कुमार को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया है। यानी की अब साफ है कि एनडीए इस बार भी नीतीश कुमार के नाम से चुनाव में उतरेगी।
नीतीश कुमार होंगे अगले मुख्यमंत्री
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान अमित शाह ने बिहार से जुड़े कई मुद्दे पर अपना साफ और स्पष्ट जवाब दिया। बिहार चुनाव पर अमित शाह ने कहा, ‘जो कोई भी भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहा है। मैं आज इस पर बड़ा फुल स्टॉप लगाना चाहता हूं। नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यामंत्री होंगे।’ इसके आगे अमित शाह ने कहा, ‘देश के साथ-साथ बिहार में भी मोदी लहर है और इससे गठबंधन सहयोगियों को समान रूप से मदद मिलेगी। नीतीश हमारे पुराने साथी है, गठबंधन तोड़ने का कोई कारण नहीं है।’
शाह ने कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी को चाहे ज्यादा सीटें मिलें, लेकिन नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।’ उन्होंने कहा कि, बिहार में अलग-अलग पार्टियों के पदाधिकारियों के से फीडबैक लिया गया है। जो हाल ही में बिहार गए थे। उन्होंने जो देखा है वो ये है कि कोविड-19 की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री की योजना द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न और पैसों के हस्तांतरण से बिहार के लोगों को काफी मदद मिली है, जिससे उनके मन में एक नई छवि बनी है।
गांव और शहर में कैसी है लहर
अमित शाह ने कहा, ‘मैंने ऐसे लोगों से प्रतिक्रिया ली है जो प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों हिस्सों में रहे हैं। मार्च से छठ पर्व तक राज्य में वितरित खाद्यान्न, का किसी से एक पैसा भी नहीं लिया गया। बिहार के लोग कभी ये चीज नहीं भूलेंगे कि कैसे नीतीश कुमार ने कैसे उनके प्रवास के लिए व्यवस्था की, उनकी यात्रा के लिए भुगतान किया, प्रवासी मजदूरों को प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी। हमने गठबंधन का धर्म निभाया है।’
डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ेगी
इसके आगे अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का भी जवाब दिया। गृह मंत्री ने कहा कि, ‘अकेले चुनाव में उतरने की बात इस पर निर्भर करती है कि पार्टी का विस्तार कितना हुआ है। जब एनडीए बना है तब से नीतीश कुमार हमारे साथ है। गठबंधन तोड़ने का हमारे पास कोई कारण नहीं है। बीच में कुछ गड़बड़ नहीं हुई है लेकिन विस्तार के लिए सिर्फ अकेले लड़ना ठीक नहीं है। मैंने पहले भी बोला गठबंधन एक धर्म है। जिसे हमने निभाया है और निभाते रहेंगे। सबसे ऊपर पीएम मोदी है और उनके नीचे नीतीश जी। ये डबल इंजन वाली सरकार विकास को ओर बढ़ेगी।’
बता दें कि बिहार चुनाव में एलजेपी ने खुद को एनडीए से अलग रखा है हालांकि केंद्र में आज भी दोनों साथ है लेकिन बिहार चुनाव की वजह से बीजेपी और एलजेपी में भी बयानाजी शुरू हो गई है। बीजेपी खुलकर नीतीश कुमार का समर्थन कर रही है। इस इंटरव्यू में अमित शाह ने भी अब नीतीश कुमार के समर्थन में बयान दिया है। इससे पहले भी चुनाव ने नीतीश कुमार को ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री बताया था। शाह ने कहा था कि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यजमंत्री का चेहरा रहेंगे।