रिपोर्ट : श्रियांश सिंह बाराबंकी -जनपद अंतर्गत बनीकोडर के ग्राम पंचायत पूरेचौँधी मजरे सूरजपुर के अंतर्गत योगी मोदी सरकार को ठेंगा दिखा रहे है ग्राम प्रधान सफाईकर्मचारी।
स्वच्छ भारत अभियान को जमकर पलीता लगाया जा रहा है जहां पर ग्राम प्रधान सफाई कर्मी के उदासीन रवैया के चलते ग्रामीण कीचड़ में रहने निकलने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान सफाई कर्मी काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है जो भोली भाली जनता को जमकर शोषण कर रहे है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान जनहित में कार्य नही करा रहे है और अपना वोट बैंक बचाने में लगे सफाईकर्मचारी ग्राम प्रधान की जी हजूरी करते है क्या ?
ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान से साठ गांठ करने की वजह से ग्राम सभा मे आज तक कई वर्षो से नही आये है।
ग्राम सभा में नालियां पूरी तरह बज बजा रही है भोली भाली जनता का सफाईकर्मचारी से कोई परिचय नही है जहां पर संक्रामक बीमारी फैलने के सदमे में है
ग्रामीण का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपात्रों को आवास,पात्र आवास से वंचित है शौचालय भी भृष्टाचार के भेंट चढ़ गई शौचालय में काफी अनियमितता बरती गई.