चीन एक शक्तिशाली देश के रूप में जाना जाता है | इसके अलावा अपनी कूटनीति को लेकर और कोरोना वायरस की महामारी को लेकर भी चीन को घेरा जा रहा है | लेकिन आज हम किसी और चीज के बारे में बात करने जा रहे है | यहाँ के गाँव के बारे में बात करने जा रहे है, जो चीज की सक्षमता और ज्ञान पर एक काले दाग की तरह है |
चीन अपनी टेक्नोलॉजी का दम भरता नजर आता है, लेकिन अपने एक गाँव की बीमारी को आज भी ठीक नहीं कर सका है | यहाँ एक गाँव है, जहाँ सिर्फ बौने लोग ही पैदा होते है | कई बार इस गाँव को इस गाँव को शापित की संज्ञा दी जाती है, तो कभी वैज्ञानिक तथ्य दिए जाते है |
चीन का ये गाँव शिचुआन प्रान्त में मौजूद है, इस गांव का नाम यांग्सी है | यहाँ पैदा होने वाले बच्चो की लम्बाई 5-7 साल तक सामान्य रूप से बढ़ती है, लेकिन फिर रूक जाती है | इस वजह से यहाँ सभी लोग 2-3 फ़ीट की लम्बाई के ही है |
चीन के इस गांव में ये समस्या 60 सालो से चली आ रही है, इसे लेकर वहां कई रिसर्च भी किये जा चुके है | लेकिन बौने होने की वजह सामने नहीं आयी | बताया जाता है की प्राकृतिक संसाधनों पर किये गए रिसर्च से भी कुछ सामने नहीं आ सका |
यांग्सी गाँव को लेकर कुछ वैज्ञानिको का कहना है की इसकी वजह इस गाँव की मिटटी में मौजूद पारे की अधिक मात्रा हो सकती है, तो कुछ का मानना है कि इसकी वजह सालो पहले जापान द्वारा चीन पर छोड़ी गयी जहरीली गैसे है |
इसके अलावा गांववालों का मानना है की यहाँ के पूर्व लोगो ने अपने पूर्वजो को सही प्रकार से नहीं दफनाया था, जिसकी वजह से यहाँ लोग बौने होते है | कुछ का कहना है की यहाँ की फेंगशुई खराब है | वैसे वजह कुछ भी हो, एक श्राप से कम नहीं है |