Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर’ से तनाव के बीच तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, ‘मेरी जान चली जाए तो…’

ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, इसे लेकर देश में जोश की लहर है इस बीच RJD नेता तेज प्रताप यादव ने भी सेना की कार्रवाई के लिए बधाई दी है, सभी दलों ने एक साथ सेना को उनकी इस कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।

तेज प्रताप यादव ने भी सेना की कार्रवाई के लिए बधाई दी है, तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सेना के साथ होने और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहने, जैसी बातें कही हैं…

गौर हो कि भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है और वो भी महज 25 मिनट के ऑपरेशन में ही पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी कैंपों को बर्बाद किया, भारतीय सेना की इस कार्रवाई के जमकर तारीफ हो रही है।