बिहार में मौसम की बेरुखी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. गुरुवार की सुबह तेज आंधी और बारिश के साथ हुई है. पटना सहित कई जिलों में मौसम बदल गया है. तेज आंधी के साथ कई जिलों में बारिश होर ही है.
मौसम विभाग की मानें तो अब राज्य में हीट वेव और हॉट डे के हालात बनने लगे हैं. दिन के साथ ही रात में भी तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को चार जिलों के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. इन जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट किया गया है.
गुरुवार यानी कि 8 मई को मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों में गरज-मक के साथ मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.