Breaking News

हंसराज हंस की पत्नी की आज अंतिम अरदास, भगवंत मान सहित पहुंची कई हस्तियां

 प्रसिद्ध सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर की अंतिम अरदास जालंधर के गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन में रखी गई। इस अवसर पर जहां पॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी अंतिम अरदास में श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

PunjabKesari
Bhagwant Mann, Hans raj Hans

इसके अलावा भाजपा नेता श्वेता मलिक समेत कई अन्य राजनीतिक नेता भी पहुंचे और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अंतिम अरदास के अवसर पर बिन्नू ढिल्लों, सतिंदर सत्ती, कौर बी सहित कई बॉलीवुड गायक श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

सभी ने परिवार के साथ दुख साझा किया। आपको बता दें कि, गत 2 अप्रैल को सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा जालंधर के अस्पाल में निधन होगया, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

jalandhar News, Hans raj Hans, CM Mann

ये भी बता दें कि हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा (उम्र 60 साल) पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी और उनका इलाज टैगोर अस्पताल में चल रहा था। दिल की रोग होने के कारण उनके स्टंट भी पड़ा था। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सफीपुर में श्मशानघाट में किया गया।

PunjabKesari
PunjabKesari