Breaking News

खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ये खास सुविधा देने जा रही सैनी सरकार

हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार राज्य के खेल विभाग में पंजीकृत खिलाड़ियों का बीमा कराएगी। अगर खेल की प्रैक्टिस के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे इलाज कराने में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


हरियाणा सरकार ने खेल नर्सरियों को भी सशक्त बनाने का भी फैसला लिया है। इसके साथ ही उनमें खिलाड़ियों की 100 प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। इसकी शुरुआत पंचकूला से होगी। प्रदेश सरकार ने जिला स्तर के स्टेडियमों और ब्लॉक स्तर पर बनाए गए राजीव गांधी खेल स्टेडियमों को ठीक कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं, ताकि वहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के समय किसी तरह की परेशानी न हो।

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने  चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए खिलाड़ियों की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। मिटिंग में तय हुआ कि खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी। हाजिरी पूरी होने पर ही खिलाड़ियों को खुराक भत्ता दिया जाएगा। फिलहाल पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम की नर्सरी के खिलाड़ियों की बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू करवाई जाएगी। खेल राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि खिलाड़ियों का इंश्योरेंस करवाने की योजना तैयार की जाए।