Breaking News

भागलपुर में 24 फरवरी को NDA दिखाएगा एकता की ताकत, पीएम मोदी की रैली की तैयारियां जोरों पर

भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाली इस रैली के लिए बुधवार को एनडीए दलों की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय नितिन नवीन ने की. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की ताकत एकता में है और हमें 24 फरवरी को इसी एकता की ताकत का प्रदर्शन करना है.

पीएम किसान सभा के मंच से दो हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा करेंगे. बिहार को कई सौगात मिलने की संभावना है. नरेंद्र मोदी बतौर पीएम चौथी बार भागलपुर आ रहे हैं.इससे पहले हर बार चुनावी सभाओं के लिए नरेंद्र मोदी भागलपुर आए. यह पहली बार है जब किसी सरकारी यात्रा पर पीएम भागलपुर आ रहे हैं. एनडीए ने उनके स्वागत के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है. कई बैठकें की गयी हैं. वहीं हवाई अड्डा मैदान में युद्धस्तर पर काम चल रहा है जबकि शहरी क्षेत्र को भी चकाचक करने की तैयारी शुरू हो गयी है.

पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में उतरेगा. यहां बने रनवे की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. हेलीपैड के चारो तरफ बैरिकेडिंग की गयी है. जबकि मैदान में ही हेलीपैड से कुछ दूरी पर बने मंच का भी काम चल रहा है. मंच को दुरुस्त किया जा रहा है.