Breaking News

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा – दिल्ली चुनाव का बिहार में नहीं पड़ेगा कोई असर

दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी के बाद अब सभी सियासी दलों का फोकस बिहार पर शिफ्ट होने लगा है। इस साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव है। बिहार चुनाव में नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवीं बार बहुमत हासिल करने का प्रयास करेंगे तो वहीं राजद तेजस्वी के नेतृत्व में दो दशक की एंटी इनकंबेंसी को भुनाने की कोशिश करती नजर आएगी। लालू यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर बिहार में नहीं पड़ने वाला है।

आगे लालू यादव ने कहा कि यहां हमलोगों के रहते कोई दूसरा सरकार कैसे बना लेगा। अभी हमलोग यहीं हैं तो कोई भी इतनी आसानी से कैसे सरकार बना लेगा। बिहार का चुनाव चुनाव इतना आसान नहीं है। इससे पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों यह कहते रहें कि बिहार विधानसभा चुनाव इतना आसन नहीं होने वाला है,बिहार को समझाना इतना आसान नहीं है। इसके बाद अब एक बार फिर लालू यादव ने यह एलान कर दिया है कि हमलोगों के रहते हुए बिहार में कोई सरकार नहीं बना सकता है।

मालूम हो कि, इससे पहले लालू यादव ने नालंदा में एक कार्यक्रम में राजद नेताओं को यह कहा था कि यह कहा था कि आपको कहीं किसी के सामने सिर झुकाना है, न मैंने किसी के सामने सिर झुकाया है। हम सभी को मिलकर काम करना है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए सभी को एक साथ खड़ा रहना होगा।