इजरायल (Israel) और हमास (Hamas ) के बीच सीजफायर (ceasefire) जारी है. इस सीजफायर के तहत हमास लगातार इजरायल के बंधकों (hostages) को रिहा कर रहा है. लेकिन अब हमास ने इजरायल पर इस संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वह बंधकों की रिहाई रोक सकता है, जिस लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने चेतावनी दी है.
ट्रंप ने हमास से दो टूक कह दिया कि अगर गाजा में बंधक बनाए गए सभी 73 लोगों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं किया गया तो वह इजरायल-हमास सीजफायर को खत्म करने और हमास के खात्मे का प्रस्ताव रखेंगे.
ओवल ऑफिस में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि जॉर्डन और मिस्र गाजा से फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेने से इनकार करते हैं तो वह उनकी मदद रोक सकते हैं. इससे पहले दिन में उन्होंने कहा था कि फ़िलिस्तीनियों को उनकी प्रस्तावित अमेरिकी नेतृत्व वाली अधिग्रहण योजना के तहत गाजा लौटने का अधिकार नहीं होगा.
ट्रंप ने ये टिप्पणी हमास द्वारा की गई उस घोषणा के बाद की है, जिसमें हमास ने अगली सूचना तक इजरायली बंधकों की रिहाई रोक लगा दी. आतंकी संगठन ने इजरायल पर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चिंता जताई कि संघर्ष फिर से शुरू हो सकता है. हमास ने कहा कि उसने ये फैसला अगली निर्धारित बंधक रिहाई से पांच दिन पहले लिया है, ताकि मध्यस्थों को इजरायल पर अपने वादे को पूरा करने के लिए दबाव डालने तथा वक्त पर रिहाई सुनिश्चित करने का समय मिल सके.
शनिवार को होनी थी बंधकों की रिहाई
सीजफायर के अनुसार, हमास को फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में शनिवार को इजरायल के और बंधकों को रिहा करने की उम्मीद थी. यह व्यवस्था पिछले तीन सप्ताह से लागू थी.
वहीं, हमास की इस घोषणा के बाद इजरायली बंधक परिवारों और उनके समर्थकों ने सोमवार रात को तेल अवीव के उस क्षेत्र को घेर लिया, जिसे अब बंधक चौक के रूप में जाना जाता है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर समझौते को न छोडने का दबाव डाला. प्रदर्शन में लगभग 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल थे.
पीएम ने बुलाई अहम बैठक
इसके बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने कहा कि हमास की घोषणा ने सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है और उन्होंने सेना को गाजा और घरेलू रक्षा के लिए उच्चतम स्तर की तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं. एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार सुबह डिफेंस, NSA और विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे.
मिस्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि मध्यस्थों को युद्धविराम समझौते के टूटने का डर है. कतर और मिस्र ने अमेरिका के साथ मिलकर इस समझौते की मध्यस्थता की है. इस समझौते के पहले चरण के तहत अब तक 33 बंधकों में से 16 को रिहा कर दिया गया है. इसके बदले इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को भी रिहा कर रहा है.