Wednesday , February 12 2025
Breaking News

गाजा में इजरायली सेना को दिया गया था अपने नागरिकों और सैनिकों को मारने का आदेशः पूर्व रक्षा मंत्री

गाजा (Gaza) में अभी युद्धविराम (Ceasefire) है, लेकिन इजरायल (Israel) के पूर्व रक्षा मंत्री (Former Defense Minister) ने बड़ा कबूलनामा किया है। दावा है कि उन्होंने हमास के खिलाफ युद्ध (War against Hamas) में इजरायली सेना (Israeli army) को अपने नागरिकों और सैनिकों को ही मारने का आदेश दिया था। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

इजरायल ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने 7 अक्टूबर के हमले में करीब 1100 इज़रायली सैनिकों और नागरिकों की हत्या की। लेकिन पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट के बयान से संकेत मिलता है कि इज़रायली सेना ने भी इस दौरान कई इज़रायली सैनिकों और नागरिकों की हत्या की।

यूक्रेन में लगातार जीत रही पुतिन की सेना
रविवार को व्लादिमीर पुतिन की सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया कि उसकी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के ओरिखोवो-वासिलिव्का शहर पर कब्जा कर लिया है। तीन दिन में रूसी सेना की तरफ से यह दूसरी कामयाबी है। रूस के लिए इस शहर पर कब्जा महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि यह रणनीतिक सैन्य केंद्र चासिव यार के पास स्थित है, जिसे मास्को लंबे समय से कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है।