Breaking News

पंजाब में शख्स को कबाड़ ने कर दिया मालामाल, चमकी किस्मत

स्थानीय शहर में एक एयर कंडीशनर मैकेनिक की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वह लॉटरी जीत गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैकेनिक संजीव कुमार ने ऑफ सीजन में अपनी दुकान की सफाई करते समय एकत्र किए गए 700 स्क्त्रैप को बेचकर अर्जित धन से यहां रूप चंद लॉटरी सेंटर से एक टिकट खरीदा था।

lottery bumper

आज उसने 45 हजार रुपए की लॉटरी जीत ली। दुकानदार ने बताया कि उसने पहले भी कई बार लॉटरी टिकट खरीदे हैं। लेकिन आज उसकी किस्मत जाग गई है।