पर्जियां रोड मेहतपुर में सड़क के उबड़-खबड़ होने से एक गन्ने की ओवरलोड़ ट्राली के पलट जाने से एक मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गया जिस कारण एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र घायल हैं। दोनों घायलों को नकोदर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्यूशन से भोला अपने 2 बच्चों को ट्यूशन के बाद घर लेकर जा रहा था। इस दौरान पर्जियां रोड स्थित क्लालिटी सुपर स्टोर के सामने गन्ने से ओवरलोड़ ट्राली पलटने से तीनों चपेट में आ गए थे। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि 2 फरवरी को बाजार बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान आस-पास खड़े लोगों ने शोर मचाया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और तीनों घायलों को अस्पताल ले गए 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि सीवरेज बोर्ड पिछले काफी समय से मेहतपुर में सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाने के लिए सभी सड़कों को खोद रहा है परंतु उन्हें समय पर बनाया नहीं जाता है जिससे शहरवासियों में रोष व्याप्त है क्योंकि इसी कारण आज एक बच्चे की जान चली गई।