Breaking News

अमेरिका में चीनी अधिकारी के घर पर चिपकाया धमकी भरा नोट, अब मिली 16 महीने की सजा

अमेरिका (America) के न्यू जर्सी (New Jersey) में एक चीनी पूर्व अधिकारी (Chinese official) जू जिन के घर पर धमकी भरा नोट चिपकाने वाले व्यक्ति को बुधवार को 16 महीने की जेल की सजा (16 months sentence) सुनाई गई है। धमकी भरा नोट (threatening note) चिपकाने मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने आरोपी को दोषी पाया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चीन सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक दबाव अभियान का हिस्सा था जो अमेरिका में प्रवासियों को डराया धमकाया करता था।

बता दें कि धमकी से भरे नोट मामले में दोषी झेंग कांगिंग नामक व्यक्ति, जो इस मामले में दोषी ठहराए गए तीन आरोपियों में से एक है। झेंग पर आरोप है कि चीनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को डराने-धमकाने का काम किया करता था।

विदेश में आलोचको को धमकाता है चीन
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन अपनी सरकार के आलोचकों और असंतुष्टों को विदेशों में परेशान करता है। हालांकि चीन ने इस आरोप को नकारते हुए इसे केवल भगोड़ों को वापस लाने का प्रयास बताया है।

एक नजर पूरे मामले पर
चीन में रिश्चतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे चीनी अधिकारी जू जिन के घर का ये मामला है। जब झेंग और उसके साथियों ने जू पर दवाब बनाने के लिए उनके घर पर एक धमकी भरा नोट चिपका दिया। इस नोट में झेंग जू को चीन वापस जाने की धमकी दी थी।

झेंग पर लगे है ये आरोप
मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने झेंग को साजिश रचने और पीछा करने का दोषी ठहराया गया, जबकि अन्य आरोपों से उसे बरी कर दिया गया। उसकी सजा 16 महीने है। एक अन्य आरोपी झू को दो साल की सजा सुनाई जा चुकी है, और एक अन्य आरोपी, माइकल मैकमोहन, को सर्दियों में सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि इस मामले में तीन अन्य लोग पहले ही अपने अपराध को स्वीकार कर चुके हैं, जबकि पांच अन्य आरोपियों का मानना है कि वे चीन में हैं और उन्हें अमेरिका में अदालत में पेश नहीं किया जा सका।