बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट का पता यानी यूआरएल को सोमवार से बदल दिया है।
बीपीएससी के सचिव के हस्ताक्षर से बुधवार को जारी सूचना में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की आधिकारिक वेबसाइट ‘bpsc.bih.nic.in’ रही है। लेकिन, 15 जनवरी 2025 से वेबसाइट का पता यानी यूआरएल को बदलकर ‘bpsc.bihar.gov.in’ कर दिया गया है।
आयोग ने बताया कि अब से बीपीएससी की प्रकाशित होने वाली सभी आवश्यक सूचनाएं, विज्ञापन, परीक्षाफल, साक्षात्कार पत्र, पाठ्यक्रम एवं अन्य अद्यतन सूचनाएं bpsc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की जाएंगी।