हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी नमो भारत ट्रेन दौड़ेगी। इसको लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन के लिए प्रदेश सरकार ने 34,000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
अब डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद दिल्ली और हरियाणा आने वाले लोगों का सफर बेहद आसान होने वाला है। बीते दिनों हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश में नमों भारत ट्रेन के लिए 34,000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब डीपीआर(DPR) को शहरी एवं आवास मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम होगा.