Breaking News

ट्रंप की धमकी के बाद ट्रूडो की लोगों से अपील, बोले-भारी टैरिफ नुकसान से…

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने बीते महीने कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने और उसे अमेरिका (US) का 51वां राज्य बनाने की बात कही थी। इस पर कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि ट्रंप की कनाडा को 51वां राज्य बनाने वाली टिप्पणी ने अमेरिकी उपभोक्ताओं का ध्यान भारी टैरिफ लगने से होने वाले नुकसान से भटका दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ताओं को अधिक टैरिफ लगने से होने वाले नुकसान को लेकर विचार करना चाहिए।

एक इंटरव्यू में जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनने नहीं जा रहा है। लोगों में इसकी चर्चा है। मगर लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि 25 फीसदी टैरिफ का अमेरिका के स्टील और एल्युमीनियम व्यवसाय पर क्या प्रभाव पड़ेगा। कोई भी अमेरिकी नहीं चाहेगा कि कनाडा से आने वाली बिजली, तेल या गैस के लिए उसे 25 फीसदी अधिक भुगतान करना पड़े। इसलिए लोगों को इस पर थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है।

ट्रूडो ने ट्रंप की आर्थिक बल के दम पर कनाडा को 51वां राज्य बनाने की बात पर कहा कि मैं जानता हूं उनको एक सफल वार्ताकार के तौर पर लोगों को असंतुलित रखना पसंद है। ट्रंप ने कनाडा और अमेरिका के व्यापार घाटे को गलत तरीके से पेश किया है। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका का व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। ट्रूडो ने कहा कि उन्हें अमेरिकियों का जीवन आसान बनाने और अमेरिकी श्रमिकों का समर्थन करने के लिए चुना गया था। यह शुल्क ऐसी चीजें हैं जो उन्हें नुकसान पहुंचाने वाली हैं।

हम भी बढ़ाएंगे टैरिफ
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी। इसके जवाब में कनाडाई अधिकारियों का कहना है कि अगर ट्रंप ऐसा करते हैं तो कनाडा भी अमेरिकी संतरे के रस, शौचालयों और कुछ स्टील उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा देगा। जैसे ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान जब कनाडाई स्टील और एल्युमीनियम पर भारी शुल्क लगाया गया था तो कनाडा ने जवाब में बोरबॉन, हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल और ताश जैसे अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया था।

 

तेल का एक चौथाई हिस्सा देता है कनाडा
अमेरिका में रोज खपत होने वाले तेल का लगभग एक चौथाई हिस्सा कनाडा से आता है। अल्बर्टा अमेरिका को प्रतिदिन 4.3 मिलियन बैरल तेल निर्यात करता है। अमेरिका में प्रतिदिन 20 मिलियन बैरल तेल की खपत है और यहां लगभग 13.2 मिलियन बैरल प्रतिदिन तेल का उत्पादन होता है। फिर भी ट्रंप कह रहे हैं कि अमेरिका को कनाडा से तेल या किसी और चीज की जरूरत नहीं है।

1 फीसदी से कम अप्रवासी पार करते हैं सीमा
डोनाल्ड ट्रंप इस बात से चिंतित हैं कि कनाडा से बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासी और ड्रग्स की आमद है। इसके जवाब में ट्रूडो ने कहा कि एक प्रतिशत से भी कम अवैध अप्रवासी और ड्रग्स कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करते हैं।