Breaking News

शिक्षा विभाग ने जारी की पहली लिस्ट, फर्स्ट फेज में इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर

बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, आज शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में विभागीय स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश के करीब 1 लाख 90 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर की यह प्रक्रिया चार चरणों में होगी। आज शिक्षा विभाग ने पहले फेज की लिस्ट जारी की गई है।

पहले फेज में कैंसर पीड़ित शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। संबंधित जिला जहां शिक्षक का पदस्थापन हुआ है, के जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थानांतरण / पदस्थापन आदेश अपने लॉगिन आई.डी. से ई-शिक्षाकोष पोर्टल से डाउनलोड कर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर उपरांत स्थानांतरण / पदस्थापन आदेश को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर पुनः अपलोड करेंगे, जो संबंधित पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं स्थानांतरित शिक्षक को सुलभ हो सकेगा।