बिहार में कंपकंपाने वाली ठंड का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को भी तेज पछुआ हवाओं का दौर जारी रहेगा. अगले दो-तीन दिनों में बिहार का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके साथ मौसम विभाग ने 12 जनवरी को भोजपुर और बक्सर समेत प्रदेश के 6 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं 11 जनवरी तक प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 10 जनवरी के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. पहाड़ों से आ रही पछुआ हवा से बिहार में ठंड बढ़ी है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 8.6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. इसके अलावा पटना समेत बिहार के 30 जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. गुरुवार को प्रदेश का समस्तीपुर जिला सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 2 जनवरी को बांका का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.
बात करें पटना की तो यहां 3 जनवरी को सबसे कम 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 2 दिनों में पटना के न्यूनत तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में रविवार को बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा आज अररिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, खगड़िया और बेगूसराय में घने कोहरे की संभावना है.