रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
सहारनपुर (गागलहेडी)।
पायस एजुकेशनल ग्रुप गागलहेडी के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें रोग से बचाव की जानकारी दी गई। अभिभावकों द्वारा इसकी सराहना की गई।
गागलहेडी स्थित पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाएं पी०जी०पायस इंटर कॉलेज एवं मोंटफोर्ट स्कूल में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नौ सौ छात्रों का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया व दवाइयां वितरित की। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर करण सिंह सैनी, प्रबंधक पंकज गर्ग, डॉ राजेश शर्मा, ओमपाल सैनी, ऋषिपाल सैनी, डॉ हिमांशु गुप्ता ने किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर सफ़ीना तबसुम, डॉक्टर उमंग गुप्ता ने शिविर के दौरान छात्रों को नेत्र ज्योति की कंप्यूटराइज मशीनों द्वारा चैक किया तथा छात्रों को हरी सब्जिया खाने व नेत्र मे आइ ड्रॉप डालने के लिए दी। दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर हिमांशु गुप्ता व डॉक्टर चारु सिंघल ने बच्चों को दांतों की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश देते हुए बच्चों को जंग फूड खाने से मना किया।
उन्होंने कहा कि आज-कल जंक फूड ज्यादा खाने से बच्चों के दांतों मे कैविटी का खतरा बनता है। फिजिशियन मनीष गुप्ता व सुबोध राठी ने कहा की बच्चों के समग्र विकास में शरीरिक विकास बहुत जरूरी होता है सभी डॉक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण शुरू किया। डॉक्टरों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने के कारण मौसमी बीमारियां और इन्फेक्शन उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेती है। उन्हें पौष्टिक आहार ग्रहण करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
प्रबंधक पंकज गर्ग, प्रधानाचार्य मनोज यादव व कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देखा सम्मानित किया।
चिकित्सा शिविर में आईक्यू हॉस्पिटल सहारनपुर व करण सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल चमारी खेड़ा का विशेष योगदान रहा
इस अवसर पर अभिषेक राय, कुलदीप कुमार, रोहन यादव, उदित धीमान, मुकुल धीमान, छवि, सारिका शर्मा, विभा शर्मा, आकांक्षा शर्मा, डोली यादव, नेहा वर्मा, रुचि कौशिक, सुनीता चौहान, फरीन आदि उपस्थित रहे।