Breaking News

पालिका और पुलिस टीम ने देवबंद क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
 
देवबंद (सहारनपुर)।
देवबंद क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण पर पालिका और पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पॉलीथीन का इस्तेमाल करने वालो से 5 हजार रुपये का शमन शुल्क भी वसूल किया गया। एसडीएम देवबंद दीपक कुमार के आदेश पर पालिका की टीम द्वारा नगर के भायला रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन, डिस्पोजल गिलास आदि जब्त किए गए। अतिक्रमण फैलाने वालों से लगभग 5000 का जुर्माना वसूल किया गया। देवबंद नगर के भायला रोड पर विकास चौधरी के नेतृत्व में पालिका टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माने के साथ मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, मोहम्मद अकबर, बिरला सूद, साजिद अली, ऋषभ गर्ग और लियाकत आदि मौजूद रहे।