Wednesday , December 25 2024
Breaking News

कुवैत जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री (Prime Minister)  नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) 21-22 दिसंबर को कुवैत (Kuwait) दौरे पर जाएंगे. यहां पीएम मोदी का सेरेमोनियल स्वागत (Ceremonial reception) होगा. 43 साल बाद यह पहला मौका होगा कि, किसी पीएम का कुवैत में दौरा हो रहा है. कुवैत के क्राउन प्रिंस (Crown Prince) से सितंबर में पीएम की मुलाकात हुई थी. विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर 21 और 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा करेंगे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है और इसलिए, यह काफी महत्व रखती है.”

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को बताया कि इस यात्रा से भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है. MEA के अनुसार, इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी. पीएम मोदी को यह निमंत्रण कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने दिया है. प्रधानमंत्री अपने दौरे में कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी संवाद करेंगे. गौरतलब है कि कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह है.