Wednesday , February 26 2025
Breaking News

पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान 47 किलो गांजा सहित 41 लाख कैश जब्‍त

कोलकाता। पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के क्रिस्टीपाड़ा इलाके (Kristipada area)  में बुधवार शाम को गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी अभियान (Police raid operation) चलाकर एक घर में मौजूद बकरी के दड़बे से 47 किलो गांजा और 41 लाख रुपये नगदी के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस और जिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें गांजे की छोटी और बड़ी पुड़िया के साथ-साथ एक किलो के पैकेट भी मिले. बताया गया कि छोटी पुड़िया 50 रुपये और बड़ी पुड़िया 100 रुपये में बेची जाती थी.

इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला की मां पिछले 20-25 वर्षों से गांजा तस्करी में संलिप्त रही है. महिला ने कुछ साल पहले इस अवैध कारोबार में कदम रखा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑर्क बनर्जी ने बताया कि अवैध सामग्री को एसडीपीओ सदर दक्षिणी अभिषेक मंडल के नेतृत्व में जब्त कर लिया गया है. धनराशि अधिक होने के कारण बैंक से काउंटिंग मशीन की मांग की गई. पैसे गिनने के लिए वहां से काउंटिंग मशीन लाई गई. विशेषज्ञ आएं. इसमें देखा जा सकता है कि रकम 41 लाख 87 हजार, 280 रुपये है.

इस पूरी घटना में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की मां करीब 20-25 वर्षों से गांजा का कारोबार कर रही है. कुछ साल पहले महिला भी इस अवैध काम में जुड़ गई. पुलिस ने एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार कर महिला को बर्दवान कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. मामले की जांच जारी है, और अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गांजा और इतने पैसे कहां से आए. अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है.