Wednesday , February 26 2025
Breaking News

एलन मस्क की मौजदूगी में डोनाल्ड ट्रंप और जेफ बेजोस के बीच जमी बर्फ पिघली, डिनर के लिए जाते दिखे दिग्गज

अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) बुधवार की रात (18 दिसंबर) को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के साथ डिनर (dinner) करने के लिए ट्रंप के स्वामित्व वाले मार-ए-लागो क्लब जाते हुए देखा गया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बेजोस को अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ चुनाव में जीत के बाद भावी राष्ट्रपति के साथ डिनर के लिए जाते हुए देखा गया।

ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि बेजोस उनके फ्लोरिडा स्थित घर उनसे मिलने आएंगे। यह मुलाकात जेफ बेजोस की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के कोष में 10 लाख डॉलर दान करने का एलान करने के बाद हुई है। ट्रंप और बेजोस की मुलाकात से जुड़ी वीडियो में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी दिख रहे हैं। उन्हें भी ट्रंप और बेजोस के साथ साथ में खाना खाते हुए देखा गया।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार बेजोस ने ट्रंप की टीम को बताया था कि वह उनके कोष में 1 मिलियन डॉलर का दान देंगे। जेफ बेजोस के ट्रंप के साथ संबंध पिछले कुछ वर्षों में सहज नहीं रहे हैं, लेकिन तकनीक जगत के दिग्गज के अखबार वाशिंगटन पोस्ट की ओर से 2024 के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने से इनकार करने के बाद अब यह बेहतर होता दिख रहा है। इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क में द न्यूयॉर्क टाइम्स के डीलबुक समिट में एक साक्षात्कार के दौरान, अमेजन के मुखिया ने खुलासा किया था कि वह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बारे में “आशावादी” हैं।

टेक जगत के अन्य दिग्गज जिन्होंने संकेत दिया है कि वे ट्रम्प के साथ सहयोग करना चाहते हैं, उनमें ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन भी शामिल हैं, जो 10 लाख डॉलर का दान देने की योजना बना रहे हैं। टिकटॉक के सीईओ शौ जी च्यू ने भी नव निर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात की है। वहीं, एलन मस्क तो ट्रंप के पूरे इलेक्शन कैंपन के दौरान केंद्र में ही रहे हैं।