Breaking News

Phulpur Upchunav Result 2024: फूलपुर सीट पर मतगणना में भाजपा के दीपक पटेल आगे

उत्तर प्रदेश की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना प्रयागराज की मुंडेरा मंडी में बने एक केंद्र शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई और 11:00 बजे तक आठवें दौर की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल अपने निकटम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के मुजतबा सिद्दीकी से लगभग ढाई हजार मतों से आगे हैं।

सूचना विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आठवें दौर की मतगणना में दीपक पटेल को 20,061, जबकि मुजतबा सिद्दीकी को 17,887 मत मिले हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह 3,685 मतों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न दो बजे तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है।