Breaking News

65 हजार परिषदीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने की तैयारी, विद्यालयों का होगा कायाकल्प

नई शिक्षा नीति के तहत अगले पांच सालों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। इन विद्यालयों को साफ-सुथरा करने के साथ ही यहां पर स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेल के मैदान आदि को बिलकुल आधिनक तरीके से तैयार किया जाएगा। स्कूली शिक्षा में चल रही कायाकल्प के तहत लखनऊ समेत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों को आदर्श बनाने की तैयारी है। इसके तहत विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। जिससे बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मौजूदा विद्यालयों में आधे से अधिक संख्या के विद्यालयों को पहले चरण में आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 1.32 लाख परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें 65 हजार को आदर्श बनाया जाएगा। इन विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए आवश्यक कमरे, स्मार्ट क्लास, अलमारी, आधुनिक लाइब्रेरी, किचेन-कैंटीन के साथ ही साफ शौचालय और पेयजल आदि की सुविधाएं भी दी जाएंगी। इन स्कूलों में खेल के मैदान बेहतर किए जाएंगे और इन्हें पर्यावरण की दृष्टि से भी हरा-भरा बनाया जाएगा। इतना नहीं, इन स्कूलों में अगर शिक्षकों की कमी है, तो उसको भी पूरा किया जाएगा। सुरक्षा मानकों को भी पूरा कराया जाएगा। ऐसे विद्यालयों को चिंहित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।