Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एक और भारतवंशी को मिली अहम जिम्मेदारी, US की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक होंगी तुलसी

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कैबिनेट (cabinet) में एक और हिंदू नेता की एंट्री हो गई है। ट्रंप (Trump) ने भारतवंशी तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) को अमेरिका (USA) की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (US Intelligence Chief ) के रूप में नियुक्त किया है। पूर्व कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) की पहचान अमेरिका (America) की पहली हिंदू कांग्रेस वूमन (Hindu Congress Women) के तौर पर भी है। तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) एक सैनिक भी रह चुकीं हैं और विभिन्न मौकों पर मध्य पूर्व और अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों तैनात रही हैं। वह कुछ समय पहले डेमोक्रेट पार्टी से अलग हो गई थीं और चुनाव के समय रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं।

साल 2019 में तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस में कमला हैरिस को शिकस्त दी थी। हालांकि वे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में पिछड़ गईं। साल 2022 में वो डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं थीं। ट्रंप ने चुनावी बहस में हैरिस को हराने के लिए तुलसी से मदद भी मांगी थी।

अमेरिकी में जन्मी तुलसी गबार्ड के पिता समोआ और यूरोपीय वंश के हैं, वहीं उनकी मां भारतीय हैं। हिंदू धर्म में उनकी रुचि के कारण उन्होंने उनका नाम तुलसी रखा।डोनाल्‍ड ट्रंप ने कई बड़े पदों पर नियुक्तियों के बाद टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने एलान किया है कि मास्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व करेंगे।

विवके रामास्वामी एक धनी बायोटेक उद्यमी हैं। भले ही उनके पास किसी तरह का सरकारी अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने कॉरपोरेट क्षेत्र में काम किया है और वह लागत में कटौती पर जोर दिया है।

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए रक्षा सचिव के नाम का भी ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट, लेखक पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव के पद के लिए चुना है। वो पूर्व सैनिक भी हैं। 44 साल के पीट हेगसेथ अफगानिस्तान और इराक में सैन्य सेवा दे चुके हैं। ट्रंप ने उन्हें सख्त, स्मार्ट और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाला शख्स बताया है। इसके अलावा, ट्रंप ने फ्लोरिडा केमैट गेट्ज को देश का नया अटॉर्नी जनरल चुना है।