Breaking News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में सेना ने की बड़ी कार्रवाई, 12 आतंकियों को किया ढेर

पाकिस्तान (Pakistan) के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत (baluchistan) में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने 12 आतंकवादियों (12 terrorists killed) को ढेर कर दिया है। सैन्य अभियान के बारे में सेना ने इस बारे में जानकारी दी। आतंकियों के खिलाफ इस अभियान को सेना बड़ी कार्रवाई के रूप में देख रही है।

Army took major action in Khyber Pakhtunkhwa and Balochistan of Pakistan, killed 12 terrorists : सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 13 नवंबर को पहला अभियान चलाया गया और उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मुठभेड़ में 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में 6 आतंकवादी घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के अनुसार दूसरे अभियान में सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले के बलगाट में एक कथित आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया है।

आईएसपीआर के मुताबिक, सेना की कार्रवाई में बलगाट में चार आतंकवादी मारे गए जिनमें कुख्यात आतंकवादी सना उर्फ ​​बारू भी शामिल है। सेना ने कहा कि बारू केच में ‘मजीद ब्रिगेड’ के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने वाला एक प्रमुख एजेंट था। वह विशेष रूप से ‘आत्मघाती हमलावरों’ की भर्ती में संलिप्त था। कानून प्रवर्तन एजेंसी की वांछित सूची में भी उसका नाम दर्ज था