पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (आप) का पंजाब प्रधान पद छोड़ने की इच्छा जताई है। मान ने कहा कि वह सीएम पद के साथ ही सात साल से प्रधान पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि पार्टी को फुल टाइम प्रधान मिले, ताकि अन्य नेताओं को मौका मिल पाए। उन्होंने होशियारपुर के चब्बेवाल में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।
सीएम मान ने कहा कि वह इस बात को पार्टी हाईकमान के सामने रखेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस बारे में एलान हो सकता है। सीएम मान ने बताया कि वह मुख्यमंत्री पद के साथ ही कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस पद पर किसे देखना चाहते हैं, ताे उनका जवाब था कि इस बारे में फैसला पार्टी को लेना है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर बुद्ध राम कार्यकारी प्रधान का कार्यभार भी देख रहे हैं।
मान ने कहा कि मालपुर स्टेडियम को इंडियन सुपर लीग वाले लेने के लिए तैयार है। हम स्टेडियम को अपग्रेड करेंगे और लोकल प्लेयर्स को ट्रेनिंग भी देंगे। इस स्टेडियम से जितने भी पैसे मिलेंगे, उनको मालपुर पर ही खर्च किया जाएगा। इससे पहले मान ने चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर मेहटियाना में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी स्वयंसेवकों और समर्थकों को भी संबोधित किया।
महिलाओं को जल्द मिल सकते हैं 1,100 रुपये
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिलाओं को 1100 रुपये दिए जाने की योजना लागू किए जाने का संकेत भी दिया। सीएम की सभा में कुछ महिलाएं खड़ी थी, जिस पर उन्होंने महिलाओं को जगह देने की बात कही। इसके साथ ही कहा कि जल्द ही इन्हें 1100 रुपये भी मिलने शुरू हो जाएंगे। इसे उन्होंने अपना अगला मिशन भी बताया। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी में वे लग गए हैं। बजट का इंतजाम करके इस संबंध में घोषणा की जाएगी। इस दौरान सीएम ने प्लॉट रजिस्ट्री से एनओसी की शर्त खत्म करने, बिजली बिल शून्य करने, आम आदमी क्लिनिक जैसी योजनाओं का जिक्र भी किया।