अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का नया प्रधान चुन लिया गया है। हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार एसजीपीसी के प्रधान चुने गए है। धामी ने 107 वोट लेकर एकतरफा जीत हासिल की है। वहीं बागी गुट की तरफ से बीबी जागीर कौर को सिर्फ 33 वोट मिले है।
हरजिंदर सिंह धामी अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर फिर वोट की मांग कर रहे थे। जिसकी बदौलत उन्होंने 107 वोट लेकर एक बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में गोल्डन टेंपल में केंद्रीय सिख संग्रहालय में सिख शहीदों के चित्रों को जोड़ने जैसी पहल की थी। वहीं, वोटिंग की काउंटिंग के बाद बीबी जागीर को केवल 33 वोट मिले हैं। बीबी जागीर कौर SGPC सदस्यों से पांच तख्तों के जत्थेदारों जैसे सिख संस्थानों और नेताओं के स्वतंत्र अधिकार को बहाल करने और बाहरी राजनीतिक प्रभाव को रोकने के लिए सुधारों का वादा कर रही थीं।
बता दें कि ये वोटिंग दरबार साहिब स्थित तेज सिंह समुंद्री हॉल में हुई। हरजिंदर सिंह धामी की जीत के बाद शेर सिंह मंड को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। इसके साथ ही 11 एग्जीक्यूटिव सदस्य भी बना दिए गए हैं जिनमें बीबी हरजिंदर कौर, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह खालसा, सरदार सुरजीत सिंह गड़ी, बलदेव सिंह कैमपुर, दलजीत सिंह भिंडर, सुखप्रीत सिंह रोडे, रविंदर सिंह खालसा, जसवंत सिंह और परमजीत सिंह रायपुर शामिल हैं।