हरियाणा में पूरे मानसून सीजन के दौरान अब तक 59% कम बरसात हुई है. इस सीजन के दौरान जहां प्रदेश में 326.2% बारिश होती है, लेकिन अबकी बार केवल 266.8% ही बारिश हुई है. बात करें अगर अगस्त महीने की तो इस दौरान जहां 101.8 मीटर बारिश होनी चाहिए थी. वहीं, अब की बार 135.6 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. इस तरह से देखा जाए तो अगस्त का महीना मानसून के लिहाज से अच्छा साबित हुआ है.
आज इन जिलों में होगी बरसात
इसी बीच मौसम विभाग द्वारा वेदर अपडेट जारी की है. इसके अनुसार, आज प्रदेश के 14 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पंचकुला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल शामिल है. यहां हल्की बरसात के आसार बने हुए हैं.
कल ऐसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा के तीन जिलों चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र में झमाझम बारिश देखने को मिली. सबसे अधिक बरसात चरखी दादरी में 20.5 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा पंचकूला, रोहतक और करनाल में भी मौसम करवट लेता नजर आया. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई.
31 अगस्त तक रहेगा मानसून एक्टिव
कल 27 अगस्त से मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इस मानसून सीजन में प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बरसात हुई है. प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा 31 अगस्त तक मानसून के एक्टिव रहने की संभावना बताई गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून ट्रफ दिल्ली के उत्तर में निचले स्तर पर खिसक गई है. इसलिए सताई हवा पश्चिमी हवा में बदल गई है, जिससे मानसून के फिर से एक्टिव होने की संभावना बनी हुई है और बारिश के आसार बने हुए हैं.