Breaking News

अस्पताल में गर्भवती महिला का टॉर्च की रोशनी में हुआ प्रसव

पंजाब के साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर जिले के बनूड़ में सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला का अंधेरे में टॉर्च की मदद से प्रसव कराया गया। इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह विक्की घनौर ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया।

मनिंदरजीत सिंह ने अस्पताल के एसएमओ से घटना के बारे में जानकारी ली। एसएमओ ने बताया कि जिस महिला को बच्चा होने वाला था, वह बाहर से आई थी और उसकी डिलीवरी ऑटो में होने वाली थी। हमने उसे तुरंत लेबर रूम में शिफ्ट किया तो बिजली चली गई। उसके बाद जनरेटर चालू किया गया तो जनरेटर भी खराब हो गई। इस दौरान सबसे पहले हमने मरीज महिला और उसके बच्चे की जान बचाई। फिलहाल वे हमारे अस्पताल में भर्ती हैं और दोनों स्वस्थ हैं।

पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह विक्की घनौर ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से फोन आने के बाद वे मंगलवार सुबह निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई सुविधा नहीं मिल रही है तो उसे तुरंत मुहैया करवाई जाएगी। अगर इस मामले में किसी ने लापरवाही बरती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार लोगों की भलाई के लिए हर कदम उठा रही है और साथ ही प्रशासन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों का पालन कर रहा है ताकि जनता को किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।