पंजाब में जालंधर लोकसभा चुनाव से लेकर उपचुनाव तक ऐसी सीट बन गई है कि यहां सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर ने पार्टी से किनारा तो किया ही है, इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी दा दामन थाम लिया है। उपचुनाव से पहले यह बड़ा सियासी उलटफेर कहा जा रहा है। दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुरजीत कौर को खुद पार्टी में शामिल कराया।
पार्टी जॉइन कराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पंजाब सरकार में अच्छी जिम्मेदारी से नवाजा जाएगा और बनता मान सम्मान दिया जाएगा। यह भी याद रहे कि सुरजीत कौर ने अकाली दल की ओर से जालंधर से नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं आप ने यहां से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के लड़के मोहिंदर भगत को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है।
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल में फूट पड़ी हुई है। एक तरफ पार्टी का एक हिस्सा श्री अकाल तख्त साहिब जाकर अपनी भूलों पर माफी मांग रहा है। वहीं पार्टी प्रधान सुखबीर बादल भी लगातार मीटिंगों में अपने लिए भरोसा इकट्ठा कर रहे हैं।