Breaking News

अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

दक्षिण-पश्चिमी पेरू के हुआनकेवेलिका क्षेत्र में एक यात्री बस सड़क से उतरकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे चुरकम्पा प्रांत के पहाड़ी इलाके में हुई।

समाचार प्रसारक रेडियो प्रोग्रामस डेल पेरू ने चुरकम्पा इंटीग्रेटेड हेल्थ नेटवर्क का हवाला देते हुए बताया कि इस हादसे में मरने वालों में नाबालिग भी शामिल है। घायलों को हुआनकायो, पम्पास और अयाकुचो शहरों के अस्पतालों में ले जाया गया। एंको के जिला मेयर, मैनुअल ज़ेवलोस ने रेडियो स्टेशन को बताया कि क्षेत्र में हिमस्खलन के परिणामस्वरूप सड़क कम से कम एक महीने से खराब स्थिति में है।