दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन (‘India’ Alliance) के बेहद शक्तिशाली होने का सबूत है (Is A Proof of being Very Powerful) कि उसने 6 राज्यों में हुए (Held in 6 States) उपचुनावों में (In the By-Elections) सात में से चार सीटें जीतीं (Won 4 out of 7 Seats) ।
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “‘इंडिया’ गठबंधन बहुत शक्तिशाली है। यही भाजपा की चिंता का कारण है। यही कारण है कि भाजपा देश का नाम बदलना चाहती है।” केजरीवाल ने पहले कहा था कि देश का नाम बदलना देश के साथ धोखा है।
केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “ये देश के साथ गद्दारी है। उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के कारण ही ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ का प्रस्ताव भी पेश किया है। वे हर छह महीने में जनता का सामना नहीं करना चाहते, इसलिए ‘एक देश एक चुनाव’ की वकालत करते हैं। यदि अवधारणा स्वीकार कर ली जाती है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वे 5,000 रुपये में सिलेंडर बेचेंगे।”