कर्नाटक के जरिए विपक्ष की आज 2024 लोकसभा चुनाव के लिए संदेश देने की कोशिश होगी. कांग्रेस का मंच विपक्षी एकता की झलक हो सकती है. मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में कई विपक्षी नेता पहुंचेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने समारोह में शिरकत की पुष्टि की है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया था, लेकिन वह आज कर्नाटक नहीं पहुंच पाएंगी. उन्होंने पार्टी नेता काकोली घोष दस्तीदार को भेजने का फैसला किया है. सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार, एमके स्टालिन के अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार और जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला के पहुंचने की उम्मीद है.