पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) की गिरफ्तारी (arrest) के बाद पाकिस्तान सुलग उठा (Pakistan caught fire) है। देशभर से हिंसा (violence) की खबरें सामने आ रही हैं. इमरान के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ (arson and sabotage) कर रहे हैं. इस बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) से भी इमरान को झटका लगा है. इमरान की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट ने सही ठहराया है।
इमरान की पार्टी पीटीआई ने देशभर में विरोध प्रदर्शन बुलाए हैं। हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगाई जा चुकी है. पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट के बाद अब ट्विटर सर्विस बंद हो गई। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने पुष्टि की कि आंतरिक मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया साइट्स को भी बंद कर दिया गया।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कुछ मामलों सुनवाई के लिए पहुंचे हुए थे. जैसे ही इमरान खान की कार हाईकोर्ट के अंदर दाखिल होती है, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान हाईकोर्ट में दाखिल होते हैं. जब इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स कमरे के कांच तोड़ते हुए अंदर घुसते हैं, और उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं. इमरान की पार्टी पीटीआई ने उनकी गिरफ्तारी को शुरुआत में अपहरण बताया था।
इमरान खान को गिरफ्तारी के बाद पाक रेंजर्स घसीटकर गाड़ी तक ले गए. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही इस्लामाबाद शहर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हुए और देखते ही देखते पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन होने लगे. पाकिस्तान के पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बाद माहौल इतना बिगड़ा कि सरकार को पूरे देश में धारा 144 लागू करनी पड़ी।
इमरान को हाईकोर्ट से राहत नहीं
इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी PTI इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंची थी और अदालत से मांग की कि पूर्व पीएम को रिहा किया जाए. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार दोपहर में ही तुरंत तमाम अधिकारियों को कोर्ट रूम में तलब किया. हालांकि देर रात 10:30 बजे आए फैसले में इमरान खान को कोई राहत नहीं मिली।
पाकिस्तान में गृहयुद्ध की दस्तक
1- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं. नाराज इमरान समर्थकों ने सेना और सरकार के खिलाफ आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया है. गवर्नर हाउस हो या सेना का मुख्यालय हर जगह प्रदर्शनकारियों का कब्जा देखा जा रहा है.
2- PTI की अपील के बाद पार्टी के कई समर्थकों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की और इमरान खान को रिहा करने के लिए आजादी के नारे भी लगाए.
3- लाहौर में गवर्नर हाउस में तोड़फोड़ की फिर उसे आग के हवाले कर दिया. स्वात में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने विद्रोह करते हुए टोल गेट पर आग लगा दी. उधर, कराची में पीटीआई ने दावा किया कि, सिंध प्रांत के प्रमुख को सेना ने किडनैप करते हुए गिरफ्तार कर लिया
4- इमरान के समर्थकों ने लाहौर में कोर कमांडर हाउस में हमला कर दिया. समर्थकों ने सेना के अधिकारी से जुड़ी इमारत में की. इसके बाद अंदर घुसे इमरान समर्थकों ने अफसर के घर के कोने कोने को तहस नहस कर दिया. इमरान के समर्थक पाकिस्तानी सेना के मेजर फैसल नजीर के खिलाफ आग उगल रहे हैं. दरअसल, इमरान ने गिरफ्तारी के पहले फैसल नजीर पर उन्हें मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
5- इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने रावलपिंडी में सेना के एक दफ्तर पर भी हमला किया. कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में घुसकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की.
6- पेशावर में कार्यकर्ताओं ने जगह जगह हिंसा और आगजनी की. पेशावर से सटे मर्दन में सुरक्षाबलों ने इमरान समर्थकों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान गोलियों की आवाज भी सुनाई दी.
7- पाकिस्तानी एयरफोर्स के मियांवली एयरबेस पर भी इमरान के समर्थकों ने हमला बोला. गुस्साए हुए इमरान समर्थकों ने डमी विमान को आग के हवाले कर दिया.
8- पाकिस्तान के पेशावर में एक रेडियो स्टेशन की इमारत में भी आग लगा दी गई.
9- देशभर के सभी निजी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इसके अलावा पूरे पाकिस्तान में गृह मंत्रालय के आदेश पर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस प्रभावित हैं. देश में कई स्थानों पर नेट बिल्कुल नहीं चल रहा है तो कहीं बहुत धीमी स्पीड में चल रहा है.
10- इस हिंसक प्रदर्शन के बीच इमरान खान की पार्टी PTI ने दावा किया है कि अब तक उनके 6 समर्थकों की जान चली गई है और दर्जनों PTI समर्थक घायल हुए हैं.
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हुई गिरफ्तारी
इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज हैं. ये पूरा विवाद अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था, जिसका उद्देश्य पंजाब के झेलम जिले की सोहावा तहसील में ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ प्रदान करने के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था. आरोप है कि दान की गई जमीन के दस्तावेज में हेरफेर किया गया. यूनिवर्सिटी के लिए इमरान और उनकी बीवी ने जमीन को गैर कानूनी तरीके से हड़प लिया और दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली।
पाकिस्तान में और बिगड़ सकते हैं हालात
पाकिस्तान में अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं. क्योंकि वहां मार्शल लॉ लग सकता है. पाकिस्तान की सेना में इमरान समर्थक विद्रोह कर सकते हैं. इमरान विरोधी सैन्य अफसरों के घरों पर हमला हो सकता है. इमरान के समर्थन में विद्रोह और भड़क सकता है. पाकिस्तान की सेना ने सख्ती की तो हालात और बिगड़ सकते हैं।