Breaking News

थायराइड कैंसर के ये 7 लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

थायराइड कैंसर, गले के निचले हिस्से में स्थित थायरॉयड ग्रंथि में शुरू होने वाला एक प्रकार का कैंसर है। यह ग्रंथि हार्मोन बनाती है जो शरीर के मेटाबोलिज्म यानी चयापचय को नियंत्रित करती है। जब इस ग्रंथि में असामान्य कोशिकाएं विकसित होने लगती हैं तो वह कैंसर का रूप ले सकती हैं। थायराइड कैंसर के शुरुआती लक्षण बेहद हल्के हो सकते हैं इसलिए इसकी पहचान शुरुआती चरण में कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

यूके की 25 साल की महिला को हुआ थायराइड कैंसर

नेशनल हेल्थ सर्विस यूके (NHS UK) के अनुसार, 25 वर्षीय ओलिविया लालो को दिसंबर 2024 में पैपिलरी थायरॉयड कैंसर का पता चला। यह थायराइड कैंसर का एक आम लेकिन धीरे-धीरे फैलने वाला प्रकार है। ओलिविया को जब यह बीमारी हुई तब उसे कुछ संकेत पहले से मिल रहे थे, लेकिन वह उन्हें मामूली समझकर नजरअंदाज करती रही।

थायराइड कैंसर के 7 अहम संकेत, जिन्हें न करें नजरअंदाज

1. गर्दन पर गांठ

गर्दन में बिना दर्द वाली एक स्थायी गांठ जो समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ती जाती है, थायराइड कैंसर का सबसे आम लक्षण है। ओलिविया को भी सबसे पहला लक्षण गर्दन पर मटर के आकार की गांठ के रूप में दिखाई दिया था।

2. आवाज में बदलाव

अगर आपकी आवाज लगातार भारी, बैठी हुई या कर्कश महसूस हो रही है और सर्दी-जुकाम या गले की कोई दिक्कत नहीं है, तो यह एक चेतावनी संकेत हो सकता है। क्योंकि थायरॉयड ग्रंथि गले में ही होती है और उस पर असर पड़ने से आवाज बदल सकती है।

3. गर्दन और कंधों में दर्द

कभी-कभी थायराइड कैंसर का दर्द गले से कान या कंधों तक भी फैल सकता है। अगर बिना किसी साफ कारण के आपको लगातार गर्दन या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द बना रहता है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है।

4. शारीरिक कमजोरी

अचानक से थकान या कमजोरी महसूस होना, खासकर तब जब आप कोई भारी सामान उठाते हैं या सामान्य गतिविधियों के बाद थका हुआ महसूस करते हैं, तो यह एक गंभीर लक्षण हो सकता है। ओलिविया ने बताया कि उसे हर समय थकान और कमजोरी महसूस होती थी।

5. दिल की धड़कन बढ़ना

अगर आपको बिना किसी शारीरिक मेहनत के भी दिल की धड़कन तेज लगती है तो यह संकेत है कि शरीर में कुछ गड़बड़ है। ओलिविया ने भी बताया कि बीमारी का आखिरी लक्षण जो उसने महसूस किया, वह था तेज़ दिल की धड़कन।

6. वजन घटना या बार-बार थक जाना

हालांकि हर थायराइड कैंसर में यह लक्षण नहीं देखा जाता लेकिन जब शरीर का मेटाबोलिज्म असंतुलित होता है तो इससे वजन तेजी से घटने लगता है और थकान बनी रहती है।

7. त्वचा और बालों में रूखापन

अगर आपकी स्किन लगातार ड्राई हो रही है या बाल अधिक टूट रहे हैं, तो यह सिर्फ ब्यूटी प्रॉब्लम नहीं हो सकती। यह थायराइड से जुड़ी गड़बड़ी और यहां तक कि थायराइड कैंसर का भी संकेत हो सकता है।

थायराइड कैंसर का इलाज संभव है

थायराइड कैंसर का इलाज संभव है, खासकर अगर समय रहते उसका पता चल जाए। इसके लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप और शरीर में हो रहे बदलावों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर आपको ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण लंबे समय से महसूस हो रहे हैं, तो डॉक्टर से मिलकर जांच करवाना न टालें।

क्या कहती है एक्सपर्ट सलाह?

विशेषज्ञों का कहना है कि थायराइड कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडियोएक्टिव आयोडीन और हार्मोन थेरेपी से किया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में यह कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है और शुरुआती स्टेज में इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकता है।

अपनी सेहत को न करें नजरअंदाज

गर्दन पर हल्की सी सूजन भी बड़ी बीमारी का इशारा हो सकती है। ऐसे में ‘कोई बात नहीं’ कहने से बेहतर है कि सही समय पर डॉक्टर से मिलें। सेहत से जुड़ी छोटी-छोटी बातें नजरअंदाज करने की गलती जानलेवा हो सकती है।