रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)।नगर निगम की टीम ने आज महानगर में दो मार्गों पर अभियान चलाते हुए 51 जगहों से स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाया। एक ओर जहां भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया। वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण करने वालों पर हजारों रुपये का जुर्माना भी किया गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा टीम के साथ जेसीबी लेकर कोर्ट रोड पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर रखा सामान समेटना शुरू कर दिया। कोर्ट रोड पुल से कलक्ट्रेट तिराहे तक चले अभियान में 19 स्थायी और पांच अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए। साथ ही दुकानदारों का सड़कों पर रखा सामान जब्त कर लिया।
डीसीडीएफ बैंक के निकट अतिक्रमण के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी। उक्त अतिक्रमण को भी हटाया गया। दो दुकानदारों पर 600 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा जैन कॉलेज रोड स्थित पुलिस चौकी के पास सड़क में धंसे एक बिजली के खंभे के टूटे अवशेष को भी जेसीबी की मदद से निकालकर सड़क पर बने अवरोध को दूर किया गया। उधर, बेहट रोड पर देहात कोतवाली से नाजिरपुरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यहां 12 जगहों से स्थायी और 15 जगहों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। अतिक्रमण करने वाले चार लोगों पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।